शिवपुरी-शिवपुरी के तात्याटोपे पार्क में पाल बघेल समाज एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा समाजहित में किये गए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाद्यक्ष सुरेश धाकड़ ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर न्यायप्रियता की मूर्ति थीं उनके न्याय के सिद्धांत अभी भी समाज में याद किये जा रहे हैं। इस अवसर पर ओबीसी के जिलादयक्ष प्रकाश रावत ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हमे महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उनके द्वारा किये गए समाज हितेषी कार्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पाल बघेल समाज के जिलादयक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर युवा समाजसेवी नीरज पालए नरेश पालए केपी वर्माए भगवान सिंह बघेलए संतोष धाक?ए विजय यादवए प्रकाश पालए संजीव मांझीए हाकिम पाल मौजूद थे।
शिवपुरी-शिवपुरी के तात्याटोपे पार्क में पाल बघेल समाज एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा समाजहित में किये गए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाद्यक्ष सुरेश धाकड़ ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर न्यायप्रियता की मूर्ति थीं उनके न्याय के सिद्धांत अभी भी समाज में याद किये जा रहे हैं। इस अवसर पर ओबीसी के जिलादयक्ष प्रकाश रावत ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हमे महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उनके द्वारा किये गए समाज हितेषी कार्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पाल बघेल समाज के जिलादयक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर युवा समाजसेवी नीरज पालए नरेश पालए केपी वर्माए भगवान सिंह बघेलए संतोष धाक?ए विजय यादवए प्रकाश पालए संजीव मांझीए हाकिम पाल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment