कम्पनी के महाप्रबंधक पाराशर ने किया कलेक्शन सेंटर का उदघाटन
शिवपुरी। नगर के कम्युनिटी होल के सामने बिजली बिल कलेक्शन काउंटर का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। बिजली कम्पनी के महाप्रबंधक पीआर पाराशर ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिजली के बिल जमा किये जाने की इस सुविधा का लाभ जनता के प्रत्येक वर्ग को मिल सकेगा। काउंटर संचालक गगन रायजादा ने कहा कि काउंटर की भीड़ की अपेक्षा हमारे यहां दिन में कभी भी आकर बिल जमा किये जा सकते हैं। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथमए राजकुमार खटीकए पत्रकार दीपेंद्र चौहानए धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्लाए रवि तिवारीए राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment