सूखा राशन सहित जरूरतमंदों को बांटे कपड़े, लगाया राहत शिविरशिवपुरी-प्राकृतिक आपदा के रूप में शिवपुरी अंचल में आई बाढ़ ने हरेक व्यक्ति को झकझोर रख दिया है यही कारण है कि इस बाढ़ आपदा को लेकर अब समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल आगे आया है जिसके द्वारा संस्था ने अपनी ओर को विशेष बाढ़ आपदा राहत कोष एकत्रित किया और उससे जरूरतमंदों को सूखा राशन, कपड़े व जरूर जरूरी सामग्री लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की ओर से प्रदाय की गई।
इस बाढ़ आपदा को लेकर यह अभिनव पहल लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव के द्वारा की गई जिन्होंने अपने लायनसाथियों से इस बाढ़ आपदा में विशेष राहत कोष एकत्रित करने का आह़्वान किया और इस आह्वान पर लायनसाथियों के द्वारा बढ़-चढ़कर आगे आते हुए राहत राशि प्रदान की गई जिसे एकत्रित करते हुए उससे यह राहत सामग्री एकत्रित करते हुए जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर यह राहत सामग्री वितरित की गई।
लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा अपने लायनसाथियों के साथ मिलकर बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए नरवर एवं पीपलखेड़ी में यह राहत शिवि लगाया गया जिसमें जरूरतमंदों के लिए क्लब के सदस्यों से फंड एकत्रित किया और उस फंड से बाढ़ प्रभावितों को सूखे राशन के 100 पैकेट, कपड़े, वर्तन व जूते चप्पल आदि भी वितरित किए गए।
इस दौरान लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेवा गतिविधि को करने के बाद संसाधन विहीन जीवन कितना कठिन होता है वह यहां देखकर समझ में आया और महसूस किया। इस दौरान इस राहतत शिविर में क्लब सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें जे.के.जैन, एसएन उपाध्याय, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, विनय शर्मा, सुधांशु भार्गव, मृणाल सुपेकर और अनिल उपाध्याय भी उपस्थित रहे। इस सेवा कार्य में हाथ बंटाने वाले समस्त लायन्स साथियों के प्रति लायन्स क्लब सेन्ट्रल अध्यक्ष व सचिव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment