शिवपुरी-देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवाभावी समाजसेवी मॉं जानकी सेना संगठन के द्वारा भी आजादी के 75वें वर्ष के रूप में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत झण्डावंदन कार्यक्रम का आयोजन आज 15 अगस्त के अवसर पर किया जा रहा है।
जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि जानकी सेना संगठन के द्वारा 15 अगस्त के दिन प्रात: 10 बजे मॉं जानकी सेना संगठन द्वारा बनाए जा रहे जानकी उपवन पार्क फतेहपुर स्कूल के सामने शिवपुरी प्रांगण में किया जाएगा। यहां संगठन के संरक्षक, पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल होकर सामूहिक रूप से कोरोना गाईड लाईन कर पालन करते हुए ध्वजारोहण करेंगें तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। इस अवसर पर समस्त जानकी सेना संगठन के पदाधिकारीयों व सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वह प्रात:10 बजे जानकी उपवन पार्क प्रांगण में होने वाले झण्डावंदन कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होंवे।
No comments:
Post a Comment