महिलाए कोरोना का टीका लगवाएं उपहार में बिंदी पाएं . रवि गोयल
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 25 अगस्त से 26 अगस्त तक महा वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें की बड़ी संख्या में छूटे हुए लोगो का वैक्सीनेशन किया जाएगा शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा आज शिवपुरी ब्लॉक के 9 आगनवाड़ी केंद्रों पर कल से प्रारभ होने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान के लिए गांव वालो को जागरूक करने के लिए रैली निकाली एवम घर घर जाकर संपर्क किया एवम आमंत्रण पत्र एवम पीले चावल दिए।
संस्था द्वारा इस महा वैक्सीनेशन अभियान में सरकार का सहयोग किया जा रहा है जिसके तहत शहरी क्षेत्र के 4 आंगनबाड़ी केंद्रों गौशालाए बड़ोदी ए लाल माटी एवं मादकपुरा में एवम् ग्रामीण क्षेत्र के नोहारीकलाए बड़ागांवए मुड़ेरीए बिलोकला एवम् डोंगर में टीम लोगो को प्रेरित कारेगी एवम् टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को उपहार स्वरूप चाय छानने की छन्नीए महिलाओं को बिंदी एवम् कंघी इनाम में प्रदान की जाएंगे जिससे की जब भी महिलाए बिंदी लगाए या बाल कंघी करे या चाय छाने तो उनको सेकंड डोज की याद बनी रहे । पर प्रोग्राम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के इन चिन्हित केंद्रों पर यह उपहार वितरित किए जाएंगे एवम् सभी शिवपुरी वासियों से अपील कि कोरोना से बचाव के लिए टीके के दोनों डोज आवश्य लगवाएं एवं खुद को एवम् अपने परिवार को बचाए।
इस कार्य में शक्ति शाली महिला संगठन समिति की ओर से प्रमोद गोयलए धर्म गिरीए राकेश राजेए पूजा शर्माए कमलेशए रचना लोधीए वर्षा शर्माए हेमंत उचवाहेए नवीए नीलम प्रजापति एवम सोनम शर्मा सहयोग करेंगे।

No comments:
Post a Comment