---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 3, 2021

बाढ़ आपदा ग्रसित गांवों में सेवा भारती संस्था ने बांटा राशन


शिवपुरी
-बाढ़ आपदा से ग्रसित गांवों में आज भी कई जगह शासन की राहत व्यवस्था नहीं पहुंची है ऐसे में सेवाभावी संगठन सेवा भारती के द्वारा अपने प्रयासों के माध्यम से ऐसे ग्रामों को चिह्ऩित किया गया जहां राशन की किट नहीं पहुंची। ऐसे परिवारों के बीच सेवा भारती ने पहुंचकर वहां राशन किट प्रदान की। 

इस दौरान जानकारी देते हुए सेवाभारती संस्था के जिला सचिव गोपाल सिंघल ने बताया कि जिला सेवा भारती के तत्वाधान में पिछले माह में पोहरी छेत्र के ग्राम कबीर खेड़ी, सिंह निवास, देवरी खुर्द, छर्च, मेहलोनी, कूढ़ाजागीर आदि क्षेत्रों में 50 से भी अधिक राशन किटों का पहले से चयनित परिवारों में वितरण किया गया। ज्यादातर यह ऐसे परिवार थे जिन्हें किसी भी प्रकार की सहायता किट बांटने तक नहीं पहुंची थी, किट में रसोई में दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री को रखा गया था आगे भी किट बांटने का कार्य जारी है। इस कार्य में विशेष सहयोग मि_ू लाल साहू, सुरजीत जाटव, वचन ओझा, महेश शर्मा, धारा सिंह यादव, राघवेंद्र भार्गव, उदय परिहार, सुरजीत के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं का रहा। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा।

No comments: