शार्ट फिल्म नशा जीवन का अंत के मुहूर्त के साथ शूटिंग आरंभशिवपुरी। आज फिल्मी दुनिया में सर्वाधिक मांग इन दिनों शार्ट मूवी की चल रही है और फिर शिवपुरी में तो फिल्मी दुनिया से जुड़े कई कलाकार और अभिनेता है इसके अलावा शहर के कई पर्यटक स्थल ऐसे है जहां शॉर्ट मूवी पर शानदार फिल्मांकन किया जा सकता है यही वजह है कि शिवपुरी में शॉर्ट मूवी नशा जीवन का अंत भी निश्चित रूप से अपनी सफलता के झण्डे गाढ़ेगी और आने वाले समय में शिवपुरी के कलाकारों को एक नया मंच मिलेगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए शहर के वरिष्ठ समाजसेवी व लालकोठी परिवार के संरक्षक राजकुमार गुप्ता (बबलू)ने जिन्होंने स्थानीय नमोनगर में फिल्माई जा रही शॉर्ट मूवी नशा जीवन का अंत के मूहूर्त शूटिंग अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त किए।
बता दें कि श्री गणेशदेवा फिल्म प्रोडक्शन (रजि) के बेनर तले स्थानीय नमोनगर मे शार्ट फिल्म नशा जीवन का अंत का मुहूर्त पूजा.अर्चना के उपरांत मुख्य अभिनेत्री तान्या गोस्वामी एवं अभिनेता सचिन मीणा पर फिल्माये गये विभिन्न सीनो के साथ सम्पन्न हुआ। मुहूर्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी राजकुमार गुप्ता(लालकोठी) ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं प्रदान की। शार्ट फिल्म के निर्माता शिव नारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद यादव, संयुक्त निर्देशक के.पी.रंगीलाए छायाकार राज शर्मा, मंयक जोशी, कथा,पटकथा,संवाद लेखक शिवनारायण अग्रवाल, गीतकार विनोद यादव, हद्रेश बडोनिया,पी.आर.ओ. उम्मेदसिंह झा, सह कलाकार किन्जल मोर्य, डी.सी.चोधरी सहित बीस कलाकार अभिनय कर रहे है। विशेष सहयोग डा.भूपेन्द्र विकल, अंकित गुप्ता, योगेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, प्रदीप शिवहरे जोनू का है।

No comments:
Post a Comment