---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 3, 2021

वार्ड क्रं.23 में चलाया स्वच्छता अभियान, की नालियो की सफाई


शिवपुरी-
कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी, एचओ गोविन्द भार्गव व स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा नगर के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सफाई दरोगा विजय लोट के द्वारा अपने स्वच्छताकर्मियों के साथ नगर के वार्ड क्रं्र.23 पुरानी शिवपुरी में नालियों की सफाई पिछले कई सालों के बाद अब की जा रही है। 

यहां के निवासियों का कहना है कि सफाई दरोगा विजय लोट द्वारा इन नालियों की सफाई अब कराई जा रही है जबकि वह पूर्व में भी जब यहां के प्रभारी थे तब भी नालियों की लगातार सफाई की गई थी। हालांकि प्राकृतिक आपदा में आई बाढ़ भी इसी का एक कारण रहा बाबजूद इसके फिर से यह हालात निर्मित ना हो इसे लेकर नगर के वार्ड क्रं.23 में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं सफाई दरोगा विजय लोट के द्वारा की गई। 

यहां यह स्वच्छता अभियान कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन पर सीएमओ शैलेश अवस्थी एवं एच ओ गोविंद भार्गव व स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के आदेश पर विजय लोट अपने कर्मचारियों के साथ यहां की सफाई कराई गई। यहां के रहवासियों कहना है कि सफाई दरोगा विजय लोट को पुन:इसी क्षेत्र का सफाई प्रभारी बनाया जाए।

No comments: