जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में मदिरा क्रय करने पर दिए जा रहे बिलशिवपुरी-आबकारी आयुक्त ग्वालियर के निर्देशों के परिपालन में जिले की समस्त देशीध् विदेशी मदिरा दुकानों पर मदिरा खरीदी का बिल ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है। समस्त ग्राहकों से अपील है कि देशीध्विदेशी मदिरा खरीदी का बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि यदि मदिरा उपभोक्ताओं को मदिरा दुकान से मदिरा क्रय करने पर बिल प्राप्त नही होता है या अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जाता है तो इसकी शिकायत के निराकरण के लिये समस्त वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षकों को अधिकृत किया गया है।
नियुक्त उपनिरीक्षकों में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त शिवपुरीध् वृत्त कोलारस तीर्थराज भारद्वाज 9300809126, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर संजय सिंह वर्मा 9425763717, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पोहरी रामप्रताप शर्मा 8225865859, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त करैरा विनीत शर्मा 7974225358 शामिल है। यदि उक्त शिकायत निराकरण करने हेतु अधिकृत अधिकारियों द्वारा शिकायत का निराकरण नहीं किये जाने की स्थिति में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस.राणा 9425136067 से संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment