शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को किया जाना है। जिसमें विद्युत विभाग से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिंगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकृत कराये जाकर पक्षकारों को लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में आज शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में एडीआर भवन शिवपुरी में बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा शिवपुरी में बाढ़ प्रभावित इलाकों एवं ग्रामों के प्रकरणों के निराकरण में कठिनाइयों से अवगत कराया गया। जिस पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाने के निर्देश भी दिए गये।
बैठक में जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह, विशेष न्यायालय (विद्युत)के पीठासीन अधिकारी मनोहरलाल पाटीदार सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण अशोक कुमार गुप्ता, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.सी.अग्रवाल, ए.ई. ग्रामीण क्षेत्र जे.एम.श्रीवास्तव, ए.ई.सतर्कता आर.एस.भदौरिया, ए.ई.नरेन्द्र तरवरिया, ए.ई.पूर्वक्षेत्र सहित सहायक यंत्री तथा विद्युत प्रकरणों के अधिवक्तागण वीरेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र विजयवर्गीय, अरूण राजौरिया, आलोक अष्ठाना, नीरज गोयल उपस्थित रहे। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर को जिला न्यायालय के ए.डी.आर.सेंटर में कोविड.19 के बचाव हेतु 18 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिये टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो भी व्यक्ति टीकाकरण कराना चाहता है, वह आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर टीकाकरण करा सकता है।

No comments:
Post a Comment