---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 8, 2021

प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


कोटानाका आदिवासी बस्ती में लगाया जन समस्या निवारण शिविर

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटानाका की आदिवासी बस्ती  में विगत दिवस जनसमस्या निवारण शिविर एवं अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस ऑफीसर सिंह, तहसीलदार कोलारस अखिलेश शर्मा सहित शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। दूरस्थ ग्राम कोटानाका में शिविर का आयोजन मुख्यत: आदिवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु किया गया था।

जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे अनेक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर में ग्राम में निवासरत आदिवासियों से प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। ग्राम कोटानाका शिविर में अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान पात्र सभी हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण भी किया गया। इस जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों की वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन सहित पेयजल समस्या का निराकरण किया गया। ग्राम वासियों की मांग पर ग्राम कोटानाका आदिवासी बस्ती में हैंडपंप खनन किए जाने की मांग पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा दिए गए। 

शिविर में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने आदिवासी भाई.बहनों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा। शिवपुरी में अध्ययनरत कक्षा 12 के दो आदिवासी छात्रों द्वारा छात्रावास में रहने की मांग पर उन्हें मौके पर ही जनजातीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास शिवपुरी में प्रवेश दिलाया गया। इसी प्रकार शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्राम कोटानाका में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू बिरथरेए लव अग्रवाल जिला प्रभारी अन्न उत्सव कार्यक्रम, खरई मण्डल के अध्यक्ष कुवेर धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: