Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 8, 2021

पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना को बनाया जाए आजीविका का साधन


शिवपुरी में होमस्टे संस्कृति के प्रचार.प्रसार हेतु मण्प्रण् टूरिज्म द्वारा कार्यशाला आयोजित

शिवपुरी-पर्यटन विभाग, म.प्र.टूरिज्म बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रदेश में होमस्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर को सृजित करने के उद्देश्य से होमस्टे संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

शिवपुरी में होमस्टे योजना की जानकारी एवं नवीन पंजीयन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ.मनोज कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, म.प्र.राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर, म.प्र.टूरिज्म बोर्ड के सलाहकार श्रीमती स्वाति प्रमर एवं म.प्र. टूरिज्म बोर्ड, भोपाल के सलाहकार (कौशल)प्रशांत छिरोल्या अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

कार्यशाला में 98 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें नवीन पंजीयन हेतु इच्छुक निजी सम्पत्ति धारक, स्थानीय कृषक, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, राजस्व, उद्यानिकी, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के समस्त सदस्य, नगरीय प्रशासन के अधिकारी के अतिरिक्त, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने हिस्सा लिया।  कार्यशाला का आयोजन म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल, म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम-ग्वालियर, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के सहयोग से किया गया।

कार्यशाला में श्री अक्षय सिंह कलेक्टर द्वारा शिवपुरी में पर्यटन के माध्यम से रोजगार के असीम संभावनाओं तलाशने हेतु कार्ययोजना एवं नियमित फालोअप करते हुए होमस्टे में पंजीयन करवा कर होमस्टे को आजीविका का साधन बनाने की अपील की और कहा कि शिवपुरी जिले में पर्यटन से जोडकर रोजगार की असीम संभावनाएं उत्पन्न हो सकती है।

कार्यशाला में नोडल अधिकारी, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने जिले में होमस्टे संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने का आवाहन किया।

संचालक डॉ.मनोज कुमार सिंह ने योजना को लागू करने के उद्देश्य एवं पर्यटन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। श्री प्रशांत छिरोल्या (सलाहकार), म.प्र. टूरिज्म बोर्ड ने शासन की होमस्टे योजना, फार्म स्टे, ग्राम स्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों की होमस्टे संबंधी समस्याओं की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय प्रावधान एवं तकनीकी सहायता की विस्तृत जानकारी दी। श्री छिरोल्या द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के कारण होमस्टे की प्रासंगिकता अधिक होने के कारण योजना से जुड़कर अधिक लाभ ले सकते हे।

श्री अरविंद सिंह तोमर द्वारा शिवपुरी में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा प्रत्येक रविवार को स्थानीय पर्यटक स्वागत केंद्र शिवपुरी में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शिवपुरी दर्शन की लघु फिल्म प्रदर्शित की एवं शिवपुरी में आगामी होमस्टे, फार्मस्टे एवं ग्रामस्टे सहित आसपास पर्यटन क्षेत्र में नवीन गतिविधियां एवं नरवर किले पर रोपवे सुविधा तथा टाइगर सफारी एवं कूनो वन्य प्राणी अभ्यारण में चीते बसाने के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।

कार्यशाला का आयोजन म.प्र.टूरिज्म बोर्ड भोपाल, म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम.ग्वालियर, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के सहयोग से किया गया। कार्यशाला के पश्चात् लगभग 10 इक्छुक हितग्राहियों द्वारा अपने आवास को होमस्टे में पंजीयन कराने की रुचि दिखाई। इसके अतिरिक्त महावीर जैन नगरीय विकास, अरविंद भार्गव डीपीएम आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राहुल शर्मा, महेन्द्र सिंह राजावत सुख सागर, आरती परिहार, मनोज माहेश्वरी, अशोक मोहते छत्री प्रबंधक, आर.पी.सिंह कुशवाह, प्रदीप सोनी पमपम, अजय यादव, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती विनीता सिंह तोमर, श्रीमती प्रज्ञा गौतम, प्रीति संधु मनीष मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment