Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 8, 2021

पुलिस को मिला ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल, ओवर स्पीट करने बालों पर होगी कार्यवाही


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल को प्रारंभ किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की प्रबंधक शाखा ने 33 जिलों को ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल प्रदाय किए गए हैं, जिनमें से एक वाहन शिवपुरी पुलिस को भी प्राप्त हुआ है। इस वाहन का उपयोग ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ  कर सकेंगे। इस व्हीकल में जीपीएस, साउडमीटर, स्पीड रडार आदि आधुनिक टेक्नोलोजी के गैजेट्स लगे हुये हैं।

स्पीड रडार मे लगे लेजर टेक्नोलॉजी के कैमरे की रेजोल्यूशन से 800 मीटर दूरी पर ओवर स्पीड से चलने बाले वाहन की स्पीड मापी जा सकेगी, इसमें उसे महज 3 सेकंड का समय लगेगा। लेजर कैमरे से 300 मीटर की दूरी से नंबर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है वाहन में एक रंगीन प्रिंटर भी है जिससे वाहन चालक का फोटो व लोकेशन आदि की हार्ड कॉपी भी निकाली जा सकेगी। 

हाईवे पर बिना सीट बेल्ट, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वी कार्यवाही की जा सकेगी। इस वाहन को चिन्हित दुर्घटना बहुल्य स्थलों पर तैनात कर ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जायेगी। भोपाल पीटीसी पीटीआरआई मैं ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल को चलाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिसमें जिले के सूबेदार अरुण प्रताप सिंह, प्र.आर.सुधीर, आर.इश्तियाक अली को प्रशिक्षण दिया गया है। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुनील खेमरिया, सूबेदार अरुण प्रताप, थाना प्रभारी सिरसौद उप.निरी.राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment