शिवपुरी- कलेक्टर अक्षय कुमार एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में शपथ दिलवाई एवं प्रात: करीब 10.30 बजे शहर मे वाइक रैली के माध्यम से एकता मार्च निकाला गया।
अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एकता मार्च पास्ट वाइक रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों एमएम चैराहा, अग्रसेन तिराहा, अस्पताल चैराहा, कोर्ट रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने एवं एमएम चैराहा से होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुआ।
शाय: काल मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पैदल मार्च निकाला गया जो शहर के पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, माधव चौक, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड़ होते हुये पुन: पोलो ग्राउण्ड पर आकर समाप्त हुआ। एकता मार्च पास्ट में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, अति.पुलिसि अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिव अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोष पुलिस बल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment