---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 29, 2021

जिला कांग्रेस मनायेगी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और बल्लभ भाई पटेल की जयंती



शिवपुरी
-भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला श्रीमति इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ३१ अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुबह ११ बजे गांधी आश्रम एबी रोड़ पर जिला अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि इसी दिन यहां लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती भी मनाई जायेगी। इस अबसर जिला एवं शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, प्रदेश के स्थानीय पदाधिकारी, सभी मोर्चा संगठन एवं विभागों और प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में आमन्त्रित हैं। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी एवं बल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन पर प्रकाश भी डाला जायेगा तथा गांधी आश्रम के संस्थापक एस एन सुब्बाराव को भी श्रृद्वान्जलि अर्पित की जायेगी।

No comments: