Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 10, 2021

फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, राहुल भोला बने अध्यक्ष, निर्वाचन के साथ ही संगठन के साथ जुड़े 6 नए सदस्य




उपाध्यक्ष वरूण भार्गव, सचिव ओम बंसल, प्रचार सचिव भूपेन्द्र नामदेव, कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा

शिवपुरी-फोटोग्राफर एसोसिएशन शिवपुरी के वार्षिक चुनाव स्थानीय वीर सावरकर पार्क में किए गए। यहां पर शहर के समस्त वरिष्ठ फोटोग्राफरों की मौजूदगी में यह चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई। यहां चुनाव के लिए दो फोटोग्राफर वरूण भार्गव एवं राहुल भोला चुनावी मैदान में रहे जिनके मनोनयन को लेकर समिति के द्वारा सभी की सहमति से मतदान ना करते हुए पर्ची के माध्यम से अध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो इसे लेकर वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव को निर्णायक की भूमिका देते हुए पर्ची उनसे निकलवाई गई जिसमें राहुल भोला अध्यक्ष बने। 

यहां सर्वानुमति से बने नवीन अध्यक्ष राहुल भोला ने अपने इस अध्यक्षीय पदभार के प्रति समस्त फोटोग्राफर एसोसिएशन के साथियों का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह सभी के साथ मिलकर फोटोग्राफर के लिए संचालित नियम निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगें साथ ही संगठन को मजबूती एवं संगठित बनाए रखने के लिए भी हर संभव कार्य किए जाऐंगें। 

इस अवसर पर अध्यक्ष बने राहुल भोला के द्वारा समस्त फोटोग्राफर एसोसिएशन साथियों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष वरूण भार्गव, सचिव ओम बंसल, कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा, सह सचिव विक्रम सिंह सोलखिया, प्रचार सचिव भूपेन्द्र नामदेव सहित कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील भास्कर, विवेक श्रीवास्तव, राजू खान, मनीष जैन, अंकित जैन, अनिल श्रीधर (अन्नू) आदि को शामिल किया गया है। 

इस मनोनीत नव गठित कार्यकारिणी के समस्त फोटोग्राफर एसोसिएशन साथियों ने माल्यार्पण करते हुए बधाई शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा ने जबकि आभार प्रदर्शन सचिव ओम बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान फोटोग्राफर एसोसिएशन की इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के साथ ही चार नए सदस्य भी संगठन से जुड़े इनमें गोल्डी राठौर, मनीष गुप्ता, बंटी धाकड़, गिर्राज गुप्ता व रघुवीर जाटव शामिल है। इस मौके पर वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव, नवीन भाई, जाहिद खान, आदि सहित अन्य बड़ी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment