---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 6, 2021

जानकी सेना संगठन के द्वारा सामूहिक गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन


शिवपुरी-
दीप पर्व दीपावली के बाद सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन स्थानीय व्ही.आर.भवन सरर्कुलर रोड़ पर किया गया। जानकीन सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रशांति महाअभियान के तहत जानकी सेना संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सामूहिक गोवर्धन महोत्सव पूजन कार्यक्रम का आयेाजन व्ही.आर. भवन में किया गया। 

यहां सर्वप्रथम बाग वाले परिवार की ओर से पूज्य दादाजी की स्मृति में संगीतम सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया तो वहीं सुन्दरकाण्ड पाठ समापन उपरांत संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज, संरक्षक वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस, बृजेश सिंह तोमर, रामजी व्यास, पं.अजय शंकर भार्गव, यशपाल सिंह रावत पड़ौरा, भूपेन्द्र रावत सहित संस्था के महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा, कुक्कू भाई, अतर सिंह रावत, परमानन्द शर्मा, सुनील उपाध्याय आदि सहित संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यहां आयोजित गोवर्धन महोत्सव में भाग लिया और सांय के समय आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भी जानकी सेना संगठन सदस्यों ने मिलकर  सपरिवार इस आयोजन में भाग लिया। 

कार्यक्रम में भजन संध्यान के साथ अन्नकूट महोत्सव सायं 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहा जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों के अलावा नए सदस्य भी जुड़े और हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

No comments: