शिवपुरी- नगर पालिका क्षेत्र के फिजीकल रोड़ स्थित इंदिरा कॉलोनी गणेश मंदिर के पास लगा हुआ पानी का वाल्व एकाएक फूट गया और जब तक सुधार नहीं तब तक हजारों गैलन पानी सड़कों पर बह गया तो वहीं कीचडय़ुक्त स्थिति भी यहां निर्मित हो गई। हालात यह हो गए कि स्थानीय दुकानदारों के पास लोगों को पहुंचने के लिए कीचडय़ुक्त माहौल से निकलने को मजबूर होना पड़।
ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगों के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई हो बल्कि लोगों के द्वारा नगर पालिका को शिकायत करने के बादभी काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई और यहां वाल्व फूटने से लोगों की परेशानीयां बढ़ गई। चूंकि यह वार्ड क्र्रं.27 का क्षेत्र है तब स्थानीय पार्षद के द्वारा भी वाल्व ठीक कराने को लेकर प्रयास किए गए लेकिन तब तक काफी पानी रोड़ पर बह चुका था और लोगों ने स्वत: ही पानी निकासी की व्यवस्था अपने आसपास के क्षेत्र से की ताकि उनका आवागमन बना रहे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कई बार वह शिकायत भी कर चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे रहवासियों में भी नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी का रवैया बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment