---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 2, 2021

बढ़ती ठण्ड के बीच लोगों ने लिया अलाव का सहारा


शिवपुरी-
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर गुरूवार को मौसम ने ऐसी करवट ली कि लोगों को ठण्ड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेना पड़ा। शहर के प्रमुख एबी रोड़ स्थित राम स्टील के संचालक मनोज मित्तल ने बताया कि उनके यहां लोहे के कारोबार होता है और इस ठण्ड के मौसम में लोहा भी बहुत ठण्डा रहता है ऐसे में यहां कार्यरत कर्मचारियों ने ठण्ड से बचाव को लेकर अलाव जलाया तो उसमें हमने भी अलाव का लाभ लेकर ठण्ड से राहत प्राप्त की। 

इसके अलावा शहर के गुरूद्वारा, माधवचौक चौराहा, न्यू ब्लॉक सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर ठण्ड से बचाव का तरीका ढूंगा। साथ ही कई जगह चाट-पकौड़ी व चाय की चुस्कियां भी लोग लेते हुए नजर आए। दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शनो को तरस रहे लोगों को गुरूवार को ठण्ड ने बताया कि गरम कपड़ों के बीच लोग अपने कार्यों को करने के लिए घरों से बाहर निकले लेकिन अधिकांश लोगों ने ठण्ड से बचाव को लेकर अलाव को सहारा लेना उचित समझा। हालांकि अभी रात को मौसम में और बदलाव आएगा इससे लगता है कि आने वाले समय में नगर पालिका के द्वारा शहर के विभिनन स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

No comments: