---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 2, 2022

हृदयस्पर्शी नाटक का मंचन कर हारिस की टीम ने जीता प्रथम स्थान


शिवपुरी
-आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत युवा उत्सव का आयोजन शासकीय पी.जी. कॉलेज परिसर में किया गया जिसके दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में एकांकी में हृदयस्पर्शी नाटक का मंचन कर हारिस खान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद विवाद में पक्ष में वैश्नवी तिवारी और विपक्ष में प्रांजली रघुवंशी तथा प्रश्नमंच में पूनम शर्मा की टीम विजेता रही। महाविद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागी 5 और 6 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय में सहभागिता करेंगें। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा कार्यक्रम समापन पर प्राचार्य ने समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया तथा विजेता प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया। प्रश्नमंच का सफल आयोजन एवम संचालन विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिग्विजयसिंह सिकरवार एवम वक्तृत्व कला का सफल संचालन सीनियर प्रोफेसर गजेंद्र सक्सेना द्वारा किया गया।

No comments: