Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 4, 2022

शक्तिशाली महिला संगठन मैदानी स्तर पर महिलाओं और बच्चों के हित में कर रहीं अनेकों काम: श्री वर्मा


स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना काल में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित  

शिवपुरी। कोरोना काल में दूर दराज के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पोषण ए स्वास्थ्य एवं महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मैदानी अमले को आज शक्तिशाली महिला सगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर बाण गंगा परिसर में स्थापना दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पचांयत सीईओ एचपी वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है जब शक्तिशाली महिला संगठन की टीम मुझे फील्ड से वीडियो बनाकर जिन गांव में भी हैण्डपंप खराव है उसकी सूचना दी जाती है और जिस पर हम तत्काल कार्यवाही करते हुए गांव में पीने के पानी की समस्या का निराकरण करते थे। स्थापना दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पवन जैन ने कहा कि कम समय में इस संस्था के काम को बहुत बारीकी से देखा है धरातल पर इनकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। 

कार्यक्रम संयोजक रवि गेायल ने कहा कि आज चूकि फिर से दुनिया में कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले मैदानी कार्यकर्ताओं को जिसमें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपोषण सखी, न्यूट्रीशन चैम्पियन एवं आशा कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हुए जिला पंचायत सीईओ एच पी वर्मा एवं जिलें के अन्य अधिकारियों ने ट्रॉफी एवम पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज में बदलाब लाने की एक अच्छी शॉर्ट डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का निर्माण शहर के युवा सिनेमैटोग्राफर मृदुल नामदेव एवं उनके लघु भ्राता मुकुल नामदेव ने संयुक्त रूप से किया। जिसका प्रदर्शन मुख्य अतिथि ने बटन दबाकर किया। 

कार्यक्रम मे संस्था के रवि गोयल, डीपीओ देवेन्द्र सुन्दरियाल एवं सीएमएचओ डा.पवन जैन ने संयुक्त रुप से पूर्व सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनको शॉल श्रीफल, पौधा एवम उपहार देकर उनको सम्माानित किया। 

इस अवसर पर जिन मैदानी अमले का सम्मान पौधा एव ट्राफी देकर किया उनमें श्रीमती रजनी वर्मा, उषा यादव, जानकी जाटव, राधा यादव, आशा यादव, नीलम प्रजापति, किरण झा, एएनएम सोनी दोहरे, डा.नीरज सुमन, कमलेश जाटव, रेखा नामदेव, हर्षा कपूर, कमला जाटव, कुसुम मोगिया, नर्मदा शाक्य, सोनम शर्मा, वीनिता यादव, मुस्कान याादव, कविता पाल, खुशबू शर्मा, कृष्णा यादव, प्रमोद गोयल, वर्षा शर्मा, मानसिह कुश्वाहा, धर्म गिरी, सुनील राजपूत, साहव सिंह धाकड़, विकास अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, लब  कुमार बैष्ठव, श्रीमती कमलेश कुश्वाह आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवाली अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद गोयल ने किया।

No comments:

Post a Comment