---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, April 15, 2022

अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए चलाई जा रही योजना : जिलाध्यक्ष राजू बाथम


सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत भाजपा अनु. जाति जनजाति मोर्चा ने किया महिलाओं का सम्मान

शिवपुरी। शहर के दो बत्ती चौराहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय कोठी नं.01 पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा शिवपुरी द्धारा अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुसूचित जनजाति की बहनों एवं भाइयों का सम्मान किया गया। यह आयोजन भाजपा जिला शिवपुरी पर आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यख राजू बाथम मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि भाजपा सरकार द्धारा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है इन योजनाओं का लाभ लें। यहां भी परेशानी आए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं हम व भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है। पूर्व विधायक कोलारस महेंद्र यादव ने भी भाजपा की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व शिवराजसिंह की सरकार द्धारा हर एक के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के भाईयों का विशेष ध्यान रखा है। 

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीरसिंह रघुवंशी, जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी, सह कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश आदिवासी, जिला महामंत्री विजय आदिवासी, जिला मंत्री बीरबल आदिवासी मौजूद रहे। इस मौके पर जो महिलाएं स्वयं रोजगार कर दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवा रही है उन्हें भाजपा पदाधिकारियों द्धारा शॉल व श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया।

No comments: