---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 18, 2022

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने अमर शहीद तात्या टोपे को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी


शिवपुरी-
अद्वितीय शूरवीर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने अमर शहीद तात्या टोपे को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। शाखा अध्यक्ष संजीव जैन सचिव गणेश धाकड़ एवम कार्यक्रम संयोजक विपिन जैन जी ने बताया कि शाखा शिवपुरी के सदस्यों गण ने समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वरिष्ठ सदस्य विपिन शर्मा जी ने बताया अमर शहीद तात्या टोपे जी का जीवन अद्वितीय शौर्य गाथा से भरा हुआ है। 1857 की क्रांति में अभूतपूर्व योगदान  देने वाले, महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के जीवन से आज के समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद राष्ट्र गान का गायन किया गया। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवम म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद भारती, अध्यक्ष संजीव जैन, सचिव गणेश धाकड  वरिष्ठ सदस्य विपिन शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, डॉ राजेंद्र गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विपिन जैन,राजेश सिंघल, डॉ व्ही सी गोयल,राजकुमार बिंदल,तरुण अग्रवाल,हरिशरण गुप्ता, प्रगित खेमरिया, ,अरुण वर्मा, पुनीत जैन, श्रीमती प्रीति जैन आदि शामिल रहे।

No comments: