---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 9, 2022

वार्ड क्रं.11 के मतदाताओं को डरा-धमका कर पार्षद प्रत्याशी नीलम बघेल के पति अनिल बघेल

महल रोड़ पर संभ्रांत मतदाता के साथ की गाली-गलौज, दी धमकी 

शिवपुरी- इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव चल रहे है और पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का यह दायित्व है कि वह वार्ड की जनता के साथ सरल, सौम्य व्यवहार को अपनाऐं लेकिन वार्ड क्रं.11 के हालात तो इससे उलट है यहां पूर्व पार्षद अनिल बघेल की पत्नि नीलम बघेल नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही है और पत्नि के लिए प्रचार कर रहे अनिल बघेल अपने ही वार्ड के मतदाताओं को डरा-धमका रहे है और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी तक देने से बाज नहीं आ रहे है। एक ऐसी ही शि


कायत पुलिस थाना कोतवाली में फरियादी वार्डवासी के द्वारा की गई है जिस पर पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार के रोज वार्ड क्रं.11 के रहवासी संभ्रात नागरिक अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष और समाजसेवी हरज्ञान प्रजापति अपने घर की ओर जा रहे थे इसी बीच महल रोड़ पर उन्हें अपने सामाजिक बन्धु के यहां एक पारिवारिक रिश्ते की चर्चा करने को लेकर रोक लिया गया। यहां जब प्रजापति समाज की यह पारिवारिक चर्चा चल ही रही थी कि तभी एकाएक वार्ड में भ्रमण कर रहे पार्षद प्रत्याशी नीलम बघेल के पति अनिल बघेल आया और अपने ही वार्ड के मतदाता हरज्ञान प्रजापति के साथ गाली-गलौज करने लगा जब उसे गालियां देने से रोका तो अनिल बघेल वहां से चला गया और कुछ देर बाद ही एक अबोध बालिका को लेकर उसका वीडियो बनाने लगा, और उसे रोका गया तो अनिल बघेल ने अपने ही वार्ड के मतदाता के साथ अभ्रदता करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे दी। अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर फरियादी हरज्ञान प्रजापति अपने वाहन चालक रूपसिंह के साथ पुलिस थाना कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत की साथ ही कहा कि यदि भविष्य में कोई घटना पार्षद पति अनिल बघेल के द्वारा हरज्ञान प्रजापति के साथ होती है तो इसकी संपूर्ण जबाबदेही अनिल बघेल की ही होगी। पुलिस ने इस मामले को विवेचना में ले लिया है। 


No comments: