Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 10, 2022

वार्ड क्रं.7 से इंदु जैन ने किया जनसंपर्क अभियान, निकाली जनसमर्थन रैली



शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.07 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुश्री इंदु जैन के द्वारा वार्डवासियों से आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए रविवार को नगर जनसंपर्क किया गया और इस जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड में जनसमर्थन रैली भी निकाली।

इस दौरान वार्डवासियों के द्वारा इंदु जैन का स्वागत किया गया और शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण करते हुए अपना आर्शीवाद जनसमर्थन के रूप में प्रदान किया गया। जिसके प्रति इंदु जैन ने समस्त वार्डवासियों से आग्रह किया कि वह अपना यह जनसमर्थन और आशीर्वाद अपने मतदान के रूप में 13 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न हाथ के पंजे का बटन दबाकर दें ताकि वार्ड के विकास में आप सभी सहभागी हो।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेशी लाल जैन भी अपनी पुत्री के लिए स्थानीय वार्डवासियों से जनसमर्थन हासिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नजर आए। यहां बड़ी संख्या में वार्डवासी सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

यह जनसंपर्क व जनसमर्थन रैली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर गौतम बिहार, श्रीराम कॉलोनी, वाल्मीकि क्षेत्र आदि से निकलकर वार्ड के अन्य क्षेत्रों में पहुंची जहां वार्डवासियों ने इंदु जैन का माल्यार्पण व शॉल-श्रीफल से स्वागत कर आर्शीवाद प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment