Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 30, 2022

कलेक्टर ने तीन हितग्राहियों को दुर्घटना बीमा क्लेम के चेक सौंपे


शिवपुरी-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 3 हितग्राहियों को दुर्घटना बीमा के चेक सौंपे। शुक्रवार को दो नामित व्यक्तियों को 20-20 लाख रुपए एवं एक नामित व्यक्ति को 10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा क्लेम के चेक सुपुर्द किए।

लाभान्वित खाताधारक श्रीमती पूजा गुर्जर एवं श्रीमती पिस्ता आदिवासी को 20-20 लाख रुपए के चेक दिए गए तथा श्रीमती प्रीति जाटव को 10 लाख रुपए का चेक दिया। एसबीआई के ग्राहक अशोक गुर्जर, मानसिंह आदिवासी ने अपने बचत खाते के साथ भारतीय स्टेट बैंक सुभाषपुरा ब्रांच से तथा बीरू जाटव ने भारतीय स्टेट बैंक की कमलागंज ब्रांच से जनरल दुर्घटना बीमा करवा रखा था। उक्त ग्राहकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

बैक बीमा पॉलिसी के तहत मृतक परिवार को 20 लाख एवं 10 लाख रुपए का क्लेम दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत मृतक की नामित व्यक्तियों को चेक सुपुर्द किए गए। इस मौके पर जिला मार्गदर्शी बैंक सतीश व्यास, बीडीएम एसबीआई जनरल सचिन पुराणिक, प्रबंधन प्रशासन मध्यांचल बैंक राजीव श्रीवास्तव, मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधक अग्रिम के अनिल त्रिपाठी, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कु.सृष्टि शर्मा, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गुंजन जैन, प्रमोद शर्मा, नीतेश वर्मा, योगेश जैमिनी एवं कु.शिवांगी शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment