---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 7, 2022

शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएं ईद का त्योहार : कलेक्टर


आचार संहिता के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी-अभी 10 जुलाई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। सभी शांति एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाए। अभी आचार संहिता भी लागू है इसलिए आचार संहिता का भी पालन किया जाए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से यह बात कही। 

त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एडीएम उमेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि नगर पालिका सीएमओ, विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से व्यवस्था पर ध्यान दें। साथ ही समिति के सदस्य गण एवं मीडिया के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जाए जिससे शांतिपूर्ण एवं सद्भावना से त्योहार मनाया जाए। अभी आचार संहिता लागू है इसका भी ध्यान रखा जाये।

No comments: