---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 19, 2022

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 285 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण



285 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंदों को मिले कृत्रिम उपकरण

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्धारा कम्युनिटी हॉल में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लगभग 285 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने फीता काटकर किया।

भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ-साथ उनके लाइफ स्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही ब्लड शुगरब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क करने के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में टीवीक्षय रोगमलेरिया की जांचआयुष्मान कार्ड के लिए हेल्पडेस्ट लगा व रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। इस कैंप में जिला मलेरिया अधिकारी एवं डीएचओ डॉ. अल्का त्रिवेदी का महती योगदान रहा।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखबाड़ा मनाया जा रहा है। आज चिकित्सा प्रकोष्ठ द्धारा यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां सभी विधा के डॉक्टर मरीजों की जांच कर उन्हें सलाह व दवाईयां भी दे रहे हैं। इस शिविर में जिला पंचायतसामाजिक न्याय विभागनगर पालिकामंगलम व स्वास्थ्य विभाग के विशेष सहयोग रहा। भारतीय जनता पार्टी इस तरह के सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित है। 

कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारतीप्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्माहरवीर रघुवंशीनपाध्यक्ष गायत्री शर्माजिला महामंत्री सोनू बिरथरेगगन खटीकउपाध्यक्ष अशोक खंडेलवालनबावसिंह कुशवाहवरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरियामहिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरेपिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाहकार्यालय मंत्री अमित भार्गवजिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतियासोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौरमहेश लोधीमंडल अध्यक्ष विपुल जैमनीपूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहडॉ. पीडी गुप्ताडॉ. जितेंद्र वर्माडॉ. राजीव गुप्ताडॉ. एमके शिवहरेडॉ. राकेश राठौरडॉ. प्रवीण वर्माडॉ. सत्यप्रकाश राजावतडॉ. एसके पिप्पलडॉ. दिनेश अग्रवालडॉ. केके शर्मा आर्शीवादडॉ. राजेंद्र गुप्ताडॉ. राजीव गुप्ता नरवरडॉ. एके अवस्थीडॉ. एमके शिवहरेडॉ. जितेंद्र वर्माडॉ. आशीष जैनडॉ. मनीष शर्मामनोज पांडेराजेश गोयलराजेश वर्मा आदि मौजूद रहें।

 जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के प्रयास से मिले उपकरण

स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों को कृतिम उपकरणों का भी वितरण किया गया। इन कृत्रिम उपकरणों को उपलब्ध कराने में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादवसामाजिक न्याय विभाग के एमके जैन,, नगर पालिका की सुश्री शिल्पी मिश्रामंगलम का सहयोग रहा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्धारा विशेष प्रयास किए गए जिस कारण जरूरत मंदों को कृत्रिम उपकरण मिल सके। इस दौरान 20 लोगों को कृतिम उपकरण दिए गए जिसमें ट्रायसाइकिलव्हील चेयरवैशाखी व कानों की मशीन शामिल है।


No comments: