---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 26, 2022

कीर्तिमान सुंदरकांड : प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री से मिला जानकी सेना संगठन का प्रतिनिधि मंडल


12 नवम्बर को होने वाले कीर्तिमान सुंदरकांड का दिया आमंत्रण, किया पौधारोपण

शिवपुरी। जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और शिवपुरी में होने जा रहे महा आयोजन विश्व कीर्तिमान सुंदरकांड हेतु आमंत्रण पत्र दिया, साथ ही जानकी सेना संगठन द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्प कार्यों से अवगत कराया। जानकी सेना संगठन सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी मुलाकात की। 

इसके अलावा जानकी सेना संगठन ने विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में प्रदेश संयोजक खगेंद्र भार्गव, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक मनीष उपाध्याय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भोपाल इकाई अध्यक्ष मनोहरलाल मेहरा, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रंाठखेड़ा, शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से भी मुलाकात की और इन्हें भी महा आयोजन के आमंत्रण पत्र दिए गए। 

मुलाकात के दौरान जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, वरिष्ठ संरक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, कन्हैया रावत एवं श्याम रावत आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि आगामी 12 नवंबर 2022 शनिवार को जानकी सेना संगठन के द्वारा भव्य स्तर पर विशाल 11 हजार से अधिक सदस्यों के साथ पोलो ग्राउंड मैदान में सुंदरकांड करने जा रहे हैं जिसकी व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया ने भी कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है।  

No comments: