---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 10, 2022

विधिक साक्षरता दल पहुंचा सात गांव


शिवपुरी-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ नेशनल लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण कराने व मामलों के निराकरण के लिए समझौता समाधान योजना का अधिक से अधिक ग्रामवासी लाभ ले सके। इस हेतु गठित प्रचार दल आज गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एडीआर भवन से ग्राम टोंगरा, मानपुर झलवासा, लालगढ, तानपुर, छिटेरा, पिपरसमा के नागरिकों को विधिक साक्षर करने हेतु निकला। 

विधिक साक्षरता दल में पैरालीगल वालेंटियर अभिषेक मांझी एवं विधि छात्र आलोक दीप, राहुल, आशुतोष कुशवाह, हर्षदीप जाटव, मुस्कान भार्गव एवं दिव्यांशी कुशवाह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को लोक अदालत समझौता समाधान न्याय आपके द्वार, मध्यस्थ योजना एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति को दी जाने वाली विधिक जानकारी के साथ-साथ रिमांड स्टेज से लेकर मजिस्ट्रेट न्यायालय, शेसन न्यायालय, उच्च न्यायालय स्तर तक दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी।

साथ ही नागरिकों को सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान के साथ-साथ संचालित हक हमारा भी तो है अभियान के तहत सर्किल जेल शिवपुरी में विजिटिंग लायर मुरालीलाल कुशवाह एवं पैरलीगल वालेंटियर श्री अमित दांगी ने जेल लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित होकर विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों से संपर्क कर लगभग 25 बंदियों के इंनफोरमेशन कार्ड राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में प्रश्नावली तैयार की। 

No comments: