---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 23, 2022

पुलिस थाना पिछोर ने ग्राम लहर्रा से शराब पीकर झगड़ा करने वाले बदमाश गिरफ्तार कर भेजा जेल


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में असामाजिक तत्वों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना पिछोर टी आई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने ग्राम लहर्रा से शराब पीकर झगड़ा करने वाले बदमाश जितेंद्र लोधी पुत्र प्रकाश नारायण लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लहर्रा को गिरफ्तार किया। जितेंद्र लोधी ने कल रात शराब पीकर अपने घर व पड़ोसी नन्जू सेन के घर पर पथराव किया व आज दोपहर को भी वह नन्जू सेन से झगड़ा उपद्रव कर रहा था। 

सूचना पर तत्काल पुलिस थाना पिछोर की टीम ने जितेंद्र लोधी को धारा 151 जाब्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया व एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया जिसे उपजेल पिछोर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र लोधी आये दिन अपने माता-पिता व पत्नी की भी शराब पीकर मारपीट करता है। वह झगड़ा करने का आदि है इसका ग्राम लहर्रा में भय एवं आतंक व्याप्त है, इसके जेल जाने से ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली व पुलिस के त्वरित कार्यवाही की सराहना की। पुलिस थाना पिछोर की टीम में सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक बचान सिंह तोमर, कमल सिंह मांझी, जितेंद्र गुर्जर व रक्षा समिति सदस्य चंदन लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: