---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 25, 2022

पुलिस की वाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाही : बाईक चोरी के मामले में चार चोर गिरफ्तार


बाईक चोरी के मामले में चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 08 मोटर सायकलें की बरामद  

शिवपुरी- बीती 23 दिसम्बर को फरियादी रामस्वरुप पुत्र लखन सिंह लोधी निवासी ग्राम झालौनी मजरा ने थाना बामौरकलां मे रिपोर्ट किया कि 15 दिसम्बर को शाम करीब 05.00 बजे मे बामौरकलां बाजार मे सामान लेने आया था जो कि मैं अपनी मोटर सायकल क्रमां एमपी 33एमजे 6241 को लॉक करके दुकान से सामान लेने गया और वापस आकर देखा दो मेरी मोटर सायकल नहीं मिली जिसे मे आसपास देखा तो नहीं मिली कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना बामौरकलां पर अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं एवं जगह-जगह चैकिंग लगाकर चोरी गये वाहनों की जप्ती हेतु कार्यवाही कराई जा रही है । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर मे मार्गदर्शन में पुलिस थाना बामौरकलां द्वारा चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 चोरी की मोटर सायकलें जप्त की है, उक्त चोरी की मोटर सायकलें चोरों द्वारा अलग अलग स्थानों से चुराई थीं । 

थाना प्रभारी बामौरकलां द्वारा मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम बुढेरा मे तलाब के पास तीन लोग चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिये खड़े हैं उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा ग्राम बुढेरा मे तालाब के पास दबिस देकर तीन लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई जिसमे उक्त तीनों लोगों ने मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया उक्त मोटर सायकल एवं चोरों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना खनियांधाना, पिछोर, बामौरकलां एवं जिला गुना, अशोकनगर से कई मोटर सायकल चोरी की है एवं चोरी करने के बाद चुराई हुयी मोटर सायकलों को आपस मे बांटने की बात भी स्वीकार की । 

उक्त तीनों चोरों की निशादेही पर उनके घर से 06 मोटर सायकलें जब्त की एवं चौथे चोर को उसके खेत पर बनी टपरिया मे से गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर सायकल को भी जप्त किया है। उक्त चारों चोरों से कुल 08 मोटर सायकलें कीमती करीबन 450000रुपये की जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश किया। उक्त आरोपियों पर पूर्व मे भी चोरी, लूट, हत्या के मामले दर्ज हैं। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि. प्रताप सिंह, सउनि. रंगलाल मेर, सउनि. दिनेश पाण्डे, प्रआर. रघुवीर पाल, राजेश सिंह, ओमप्रकाश राठौर, आर. मोहित, आलोक, गोरे लाल, अर्जुन, शंकर लाल, सुनील महिला आर. अपर्णा व रक्षा समीती सदस्य रामवीर गुर्जर, तेज सिंह, दीपेन्द्र, राजेन्द्र परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: