यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत तीसरे दिन आधा दर्जन अतिक्रामकों के काटे चालानशिवपुरी-नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित नपा अमले के साथ मिलकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत नगर के ग्वालियर वायपास से लेकर कमलागंज तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और यहां दर्जन भर से अधिक लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान नगर पालिका अमला भी मौजूद रहा साथ ही यातायात विभाग की टीम के द्वारा व्यवस्थित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने भी शहर की सुन्दरता में बाधक बनने वाले दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वह मुख्य थीम रोड़ पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें, यह मार्ग सभी के लिए है और व्यवस्थित यातायात में अपना योगदान दें ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो। इसके साथ ही यहां यातायात सप्ताह के तीसरे दिन नगरपालिका एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ग्वालियर बायपास से लेकर कमलागंज तक की गई। इस कार्रवाई में अस्थाई अतिक्रमण जैसे ठेले, स्टॉल, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखना एवं सड़क पर रेत गिट्टी डालना आदि शामिल था।
इस दौरान कमलागंज स्थित लाल पैथोलॉजी को नगर पालिका द्वारा 24 घंटे का नोटिस दिया गया है क्योंकि उनके पास मेडिकल वेस्ट के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, यहां की गई कार्रवाई में 6 लोगों पर चालानी कार्यवाही हुई, जिसमें नंदू गोयल नाम के व्यक्ति ने जल मंदिर रोड को पूरी तरह बंद कर उस पर गिट्टी और रेत डाल रखी थी जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उसका रूपये 5000 का जुर्माना किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, योगेश शर्मा स्वच्छता निरीक्षक, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक, गजेंद्र जैन आरआई, अब्दुल अकबर कुरेशी, कार्यालय अधीक्षक अजय धौलपुरिया दरोगा,करण सिंह बाथम दरोगा आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment