छत्री जैन मंदिर से चोरी गयी भगवान की मूर्तियों को शिवपुरी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया बरामदशिवपुरी- शहर के गुरूद्वारा रोड़ स्थित श्रीदिगम्बर जैन छत्री मंदिर से चोरी गई मूर्तियों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर महज 48 घंटे के भीतर ही ना केवल चोरी गई मूर्तियां बरामद की गई बल्कि पांच आरोपी भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए। जैन समाज के द्वारा चोरी गई जैन मूर्तियां बरामद होने पर पुलिस की सक्रिय कार्यप्रणाली को देखते हुए जैन समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व थाना देहात प्रभारी विकास यादव, थाना कोतवाली अमित भदौरिया, थाना फिजीकल कृपाल सिंह राठौड़ का शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाते हुए सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद रहे साथ ही जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल में छत्री जैन मंदिर अध्यक्ष राजकुमार जैन, महेन्द्र जैन भैय्यन, मनीष जैन मावा वाले, टीटू जैन, अमित जैन टिंकल, नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर आदि शामिल रहे।
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि गत दिवस 11 जनवरी की तडके सुबह सूचना मिली कि गुरुद्वारा चौराहा स्थित देहात थाना के क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर में चोरी हो गई है जिस पर तत्काल शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं एसडीओपी शिवपुरी के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सूक्ष्मता से मौका मुआयना किया एवं घटना की सूचना से अति.पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर डी श्रीनिवास वर्मा को अवगत कराया, अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की पतारशी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं क्राइम ब्रांच ग्वालियर को भी उक्त आरोपियों की पतारशी हेतु निर्देशित किया।
जिस पर वरि.पुलिस अधीक्षक के मिले निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ने अपनी टीम के अधिकारी टीआई कोतवाली अमित भदौरिया, देहात टीआई विकास यादव, एवं थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिंह राठौर एवं एडी टीम एवं सायवर एवं उक्त थानों के अधिकरियो एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ की पूरी पुलिस ने एक अच्छी टीम भावना से कार्य करते हुये सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पुलिस टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के लगभग 250 मकानों का गोपनीय सर्वे किया इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ दीगर जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है। इस क्लू पर काम करते हुये थाना देहात के अपराध क्रमांक 07/23 धारा 457,380 भादवि के अज्ञात आरोपियों को खुलासा करते हुये घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है।
इस टीम का रहा योगदान
पूरे घटना क्रम में थाना कोतवाली के प्रआर. नरेश यादव, प्रआर उदल सिंह, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजीत राजावत, आर.चा. रामजी पाराषर, आर. चा. गुरमीत सिंह एवं थाना देहात के उनि रामनिवास शर्मा, उनि सावित्री लकड़ा, प्रआर.विनय, अजय शर्मा, आर.दिनेश ,आर. सुनील भार्गव, आर. शरद यादव, आर. गजेन्द्र तथा थाना फिजीकल के सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर.उदय सिंह, प्रआर.अंजीत तिवारी,आर.पुश्पेन्द्र रावत, आर. भोला सिंह राजावत, आर. कुलदीप सिंह एवं थाना करैरा के टीआई सतीश सिंह चौहान एवं महिला प्रआर. प्रभावती, प्रआर. अभयराज सिंह, आर.सोनू पाण्डेय, आर. देवेश तोमर एवं आर. सतेन्द्र सिकरवार एवं कंट्रोल रूम प्रभारी उनि. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. नंदकिशोर राठौर एवं सायवर सेल के प्रआर. देवेन्द्र सेन ,प्रआर. विकास चौहान, आर. जलज रावत ,धर्मेन्द्र परमार की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है एवं रोहित मिश्रा थाना प्रभारी रहली जिला सागर एवं उनके स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रही है।
इस टीम का रहा योगदान
पूरे घटना क्रम में थाना कोतवाली के प्रआर. नरेश यादव, प्रआर उदल सिंह, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजीत राजावत, आर.चा. रामजी पाराषर, आर. चा. गुरमीत सिंह एवं थाना देहात के उनि रामनिवास शर्मा, उनि सावित्री लकड़ा, प्रआर.विनय, अजय शर्मा, आर.दिनेश ,आर. सुनील भार्गव, आर. शरद यादव, आर. गजेन्द्र तथा थाना फिजीकल के सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर.उदय सिंह, प्रआर.अंजीत तिवारी,आर.पुश्पेन्द्र रावत, आर. भोला सिंह राजावत, आर. कुलदीप सिंह एवं थाना करैरा के टीआई सतीश सिंह चौहान एवं महिला प्रआर. प्रभावती, प्रआर. अभयराज सिंह, आर.सोनू पाण्डेय, आर. देवेश तोमर एवं आर. सतेन्द्र सिकरवार एवं कंट्रोल रूम प्रभारी उनि. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. नंदकिशोर राठौर एवं सायवर सेल के प्रआर. देवेन्द्र सेन ,प्रआर. विकास चौहान, आर. जलज रावत ,धर्मेन्द्र परमार की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है एवं रोहित मिश्रा थाना प्रभारी रहली जिला सागर एवं उनके स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment