---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 2, 2023

जानकी सेना संगठन के जेएसएस सुंदरकांड विद्यालय का कन्या के हाथों फीट कटवाकर किया शुभारंभ





80 परिवारों ने विद्यालय के प्रति जताई रुचि, बच्चों को दिलाया एडमिशन

शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा बहुप्रतीक्षित जेएसएस सुंदरकांड विद्यालय का विगत दिवस धूमधाम और गरिमामयी ढंग से एक छोटी कन्या द्वारा फीता कटवाकर शुभारंभ कर दिया गया। शुभारंभ उपरांत उपस्थित सभी कन्याओं का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पूजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर यहां पर जानकी सेना ने परंपराओं का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम सामुहिक भव्य सुंदरकांड किया, यह देश का ऐसा पहला विद्यालय होगा जहां पर रामायण सुंदरकांड की चौपाइयां गूंज आएगी,गीता और हमारे महान धर्म ग्रंथों का अध्ययन और महत्व बच्चे सीखेंगे। यानी देश के बच्चे सीखेंगे धर्म से संस्कार और संस्कृति और करेंगे हमारी महान परंपराओं का निर्वहन ।

विद्यालय में शिवपुरी जिले के लगभग 80 परिवारों ने प्रारंभ में ही रुचि दिखाई है कई परिवारजन अपने बच्चो को विद्यालय में भर्ती कराया है जो संगठन के लिए गौरव की बात है। स्कूल संचालन व्यवस्था इस तरह रहेगी। हर रविवार को शाम को 4 बजे से 6 बजे तक विद्यालय का संचालन रहेगा। सुंदरकांड विद्यालय में 7 से 15  आयु वर्ग वर्ष के (छात्र- छात्रा) बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।  विद्यालय  छोड़ने एवम् ले जाने  की व्यवस्था अभिभावक की रहेगी। 

जेएसएस सुंदरकांड विद्यालय के प्रारंभ काल में हनुमान चालीसा , स्तुतियां, और रामायण का अध्ययन कराया जाएगा। जेएसएस विद्यालय में शिक्षक संचालक सदस्य इस प्रकार हैं, मुख्य उपदेशक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज, पं. अजय शंकर भार्गव प्राचार्य, धर्मेन्द्र तिवारी संचालक, बृजेश सोनी संचालक एवं महिला शिक्षकों में श्रीमति चंदर मेहता,श्रीमति सीमा सोनी, कु.हर्षिता मिश्रा, कु. अमृता सिंह,श्रीमति सरोज जैन आदि शामिल हैं। 

विद्यालय का संरक्षक मंडल भी बनाया गया है जिसमें बृजेश सिंह तोमर राष्ट्रीय संयोजक, विक्रम सिंह रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष, नरेश प्रताप सिंह बॉबी राजा महासचिव, लेखराज राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक रावत संगठन मंत्री,सुनील कुमार उपाध्याय प्रवक्ता, अरुण शर्मा जिला संरक्षक आदि शामिल है। 

इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के संरक्षक विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद रहे जिन्होंने जानकी सेना संगठन के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जेएसएस सुंदरकांड विद्यालय शुभारंभ आयोजन में जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत, यशपाल रावत (पटेल पटेल एंड संस), पंडित केदार समाधिया,पंडित अजय शंकर भार्गव के अलावा बड़ी संख्या में संगठन सदस्य मौजूद रहे ।

गोकुलधाम गौशाला को जानकी सेना ने भेंट किया म्यूजिक सिस्टम और नगद राशि

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों से कोलारस क्षेत्र में 1000 गायों के व्यवस्था वाली गोकुलधाम गौशाला बनवाई गई है जो मध्य प्रदेश की गिनी चीनी उच्च व्यवस्थाओं वाली गौशाला है। यहां पर सुंदरकांड विद्यालय शुभारंभ के अवसर पर पधारे विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं गौशाला के कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत पटेल एंड संस को जानकी सेना संगठन की ओर से गोकुलधाम गौशाला हेतु म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया, जिस पर 24 घंटे सुंदरकांड गूंजता रहेगा।

साथ ही यहां पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर गौशाला के नाम पर पांच हजार रुपये नगद राशि भेंट की गई। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा गौशाला योगदान के हेतु पूरी जानकी सेना संगठन का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था संगठन की ओर से रखी गई थी।

No comments: