---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 12, 2023

विधानसभा क्षेत्र कोलारस की प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम है विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी





राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी- खेल कोई भी लेकिन उसमें अनुशासन आवश्यक है और यही अनुशासन हमें आगे बढ़ाता है, विधानसभा स्तरीय विधायक कप  टूर्नामेंट से निश्चित ही क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और वह प्रतिभा का प्रदर्शन कर एक श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपने आपको प्रदर्शित करेंगें, चूंकि आज राष्ट्रीय युवा दिवस का दिन भी है इसलिए स्वामी विवेकानंद के मार्ग अनुसार अपने लक्ष्य को तय करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें और आप सभी खिलाडिय़ों के बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि के रूप में हमारी है और हम इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगें, आज कोलारस विधानसभा क्षेत्र की 12 टीमें इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहीं है इसलिए अच्छे से अच्छा क्रिकेट खेलें और अपने खेल को बेहतर बनाऐं। क्रिकेट के खिलाडिय़ों का यह मनोबल बढ़ाया कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय कोलारस क्षेत्र में आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना संबोधन दे रहे थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो राघवेन्द्र गोलू व्यास भी मौजूद रहे जिन्होंने भी मंच से कोलारस क्षेत्र के किक्रेट खिलाडिय़ों को इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपने प्रतिभा प्रदर्शन को निखारने का आह्वान किया। क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ से पूर्व दोनों ही अतिथियों के द्वारा शुभारंभ अवसर की टीमों से परिचय प्राप्त किया गया और टॉस फेंक कर खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य की कामनाऐं देते हुए टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। यहां विजेता टीम को विधायक कप टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीतने पर 51000 रूपये की राशि प्राप्त होगी जबकि उपविजेता टीम को 21000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस विधानसभा स्तरीय विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलारस विधानसभा क्षेत्र की ही 12 टीमें भाग ले रहीें जो आगामी 16 जनवरी तक अपने-अपने मैचों को खेलकर अपने अगले क्रम में पहुंचकर बेहतरीन क्रिकेट का खेल प्रदर्शित करेंगें।

No comments: