---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 12, 2023

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा युवा दिवस पर नशा मुक्त समाज को लेकर आयोजन संपन्न




शिवपुरी- 
स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर जेसीआई स्वर्णा द्वारा नशा मुक्त समाज को लेकर आयोजन शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में किया गया जिसमे जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे जी ने बताया की किस तरह से युवा लोग आजकल नशे का आदि हो गया और नशे को एक फैशन के रूप में अपने जीवन मे प्रवेश करा रहा है। 

नशा करना क्या आज के युवा के लिए इतना जरूरी हो गया है की लोग इससे बाहर नहीं आ पाते है और इसी बात को गलत साबित करने के लिए युवा आदित्य अगम तोमर  को आयोजन में सम्मिलित किया जो नशे से जंग लड़कर स्वम खुद 9 साल पहले बाहर आ चुके है और अब साथ ही नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से सैंकड़ों युवा साथी को बाहर निकाल कर उनके लिए रॉल मॉडल के रूप में सामने आ रहे है साथ ही जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा वर्तमान में नशे के फाइटर के रूप में जो युवा बाहर आए है 

उनका उनका भी सम्मान किया गया जिसमे राजा कुशवाह, अरमान खान, नीरज सेन, जैसे कुछ युवाओं का नाम सामने आया कार्यक्रम में स्पीच कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार शालिनी तिवारी, द्वितीय आकाश शर्मा, तृतीय मुस्कान सेख को मिला। कार्यक्रम का संचालन जेसी प्रियंका सोनी एवं निकेतन शर्मा द्वारा किया गया जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचार व्यक्त किए गए 

कार्यक्रम में मंचासीन अथिति के रूप से कॉलेज के प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह जाटव, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, जेसीआई अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, सचिव जेसी आरती जैन, नशामुक्ति केंद्र संचालक अगम तोमर, प्रो यूसी गुप्ता उपस्थित रहे  अंत में कार्यक्रम का आभार सचिव जेसी आरती जैन ने किया कार्यक्रम में जेसीआई से मुख्यत जेसी बबिता अग्रवाल, जेसी कुसुम लता राठौर , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी प्रियंका सोनी , जेसी भारती सोनी , जेसी नीलू शिवहरे , जेसी निशा गोयल , जेसी माधवी सोनी एवं जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की सभी महिलाएं उपस्थित रही इसी तरह सभी का साथ जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के साथ बना रहे

No comments: