---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 30, 2023

स्वास्थ्य विभाग ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि


शिवपुरी
-महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ ली गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रति बर्ष कुष्ठ रोग निवारण एवं नियंत्रण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसक्रम में इस बर्ष भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके क्रम में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सिविल सर्जन डॉ आरके चैधरी के मार्गदर्शन में कुष्ठ उन्मूलन शपथ ग्रहण हुई जिसमें उप प्रबंधक डॉ साकेत सक्सैना, राजेन्द्र शर्मा, आदित्य गुप्ता, सुनील, रविन्द्र गुप्ता, सविता शर्मा, विजय शिवहरे, सतेन्द्र शर्मा सहित जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा। 

इसी प्रकार नरबर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया के नेतृत्व में गांधी पुण्य तिथि के अवसर पर सीएससी स्टाफ सहित आम नागरिकों ने शपथ ली। शपथकर्ताओं में डॉ आरआर माथुर, डॉ कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरौनी में डॉ एलडी शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने कुष्ठ नियंत्रण की शपथ ली। पीएचसी खतौरा एवं दिनारा पर चिकित्सक ब्रज किशोर रावत, डॉ अरविंद अग्रवाल, आमोलपठा में डॉ सुनील जैन, यूपीएचसी जबाहर कालोनी में डॉ माधव सक्सैना, कमल बाथम, डॉ बैष्णोदेवी सहित आशा, एएनएम एंव अन्य पैरामेडीकल स्टाफ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथ का आयोजन किया।

No comments: