---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 15, 2023

विश्व उपभोक्ता दिवस पर कलेक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम



उपभोक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करने की अपील

विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया विश्व उपभोक्ता दिवस का कार्यक्रम

शिवपुरी-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व उपभोक्ता दिवस का कार्यक्रम आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा पहले दीप उज्जवल किया गया इसके बाद मैं मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, दुनियाभर में 15 मार्च का दिन विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद उपभोक्ता को उनके अधिकारों के बारे में बताना है। एक उपभोक्‍ता होने के नाते हम सभी को कुछ अधिकार मिले हुए हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। 

इस दिन तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं और इनके जरिए उपभोक्ताओं को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है। भारत में 24 दिसम्बर को "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता संरक्षण आयोग शिवपुरी के अध्यक्ष गौरी शंकर दुबे ने कहा कि जो केस उपभोक्ताओं के हितों में हैं केवल वही केस हमें दायर करना चाहिए, जो केस उपभोक्ताओं के हित में नहीं है उन्हें दायर नहीं करना चाहिए, वही उन्होंने आगे कहा कि कोई भी मामला होने के दिन से लेकर  उपभोक्ता 2 साल के अंदर तक केस दायर कर सकते हैं 

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना है। बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी चीज़ों का वितरण, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, बिना मानक चीज़ों की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देने के अलावा उपभोक्ताओं के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभि‍यान चलाए जाते हैं, 

वहीं ग्राहक पंचायत शिवपुरी कि ओर से अहम भूमिका निभाते हुये सभी सदस्य मौजूद रहे जिसमें ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त शर्मा ने कहा कि 15 मार्च 1962 को, राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने अमेरिकी कांग्रेस को ऑफिशियली संबोधित करते हुए उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को मजबूती से उठाया था। उपभोक्ता अधिकारों की बात करने वाले वे दुनिया के पहले लीडर थे। ग्राहक पंचायत के गठन एवं कार्यो तथा भारत मे उपभोक्ता दिवस पहली बार 15 मार्च 1986 को मनाया गया था। तब से हर साल यह दिन मनाया जा रहा है 

*उपभोक्ता संरक्षण आयोग की ओर से अध्यक्ष गौरी शंकर दुबे, अंजू गुप्ता, राजीव कृष्ण शर्मा , उपस्थित रहे वहीं खाद्य विभाग की ओर से खुशबू शुक्ला और विभाग के लोग मौजूद रहे, वही ग्राहक पंचायत शिवपुरी के उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा, सचिव दाताराम प्रजापति, वीरेंद्र रावत, व जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार मोहन विकट मुख्य रूप से उपस्थित रहे

No comments: