---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 21, 2023

लोकतन्त्र सम्मान दिबस मनाकर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा


तीन साल पहले 20 मार्च को हुआ था कमलनाथ का इस्तीफा

शिवपुरी-मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस के तत्बावधान में 20 मार्च को कांग्रेस ने लोकतन्त्र सम्मान दिबस मनाकर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली।

जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि तीन साल पहले 20 मार्च  2020 को ही जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को धनबल से खरीद-फरोख्त कर भारतीय जनता पार्टी ने जनता के वोटों की सरकार को हटाकर नोटों की सरकार बना ली थी तब नैतिकता एवं मूल्यों एवं आदर्शवादी सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर संविधान का सम्मान रखा था इसलिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के निर्देशन में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के साथ सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने लोकतन्त्र सम्मान दिवस मनाया। 

इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गांधी सेवा आश्रम पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, आर्य समाज रोड से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नरहरी प्रसाद शर्मा चौक पर उनकी मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया, उसके बाद आरोग्य कुटीर प्रेस के सामने से मजेजी हाउस से पहले बड़े पुल को जाने वाले रास्ते में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर सभी ने माल्यार्पण किया और संविधान की मूल प्रस्तावना का वाचन जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने किया एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाषण का ऑडियो एवं वीडियो का प्रसारण किया। अंबेडकर जी की प्रतिमा से सदर बाजार स्कूल के सामने से मिर्ची बाजार होकर गांधी मार्केट होते हुए गांधी सेवा आश्रम पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने किया।

No comments: