Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 7, 2023

दीवान दौलतराम मेमोरियल नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ शुभारंभ


शिवपुरी-
शहर के एबी रोड़ स्थित हैप्पीडेज स्कूल परिसर में आज से राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पी. ई. एफ.आई. और हैप्पीडेज स्कूल का संयुक्त आयोजन किया जा रहा है। हैप्पीडेज स्कूल के स्पोटर्स डिर्पाटमेंटस गिर्राज शर्मा और मृदुल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में 10 टीमें अलग-अलग राज्यों चंडीगड़, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एन.सी.आर., हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, हैप्पीडेज से टीमें भाग ले रही है। 

आज इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. के.के. खरे जिला खेल अधिकारी अरविंद लाल दीवान, विशिष्ट अतिथि डॉ. पीयूष जैन सचिव पी.ई.एफ.आई., डॉ.सी.एस.तोमर उपाध्यक्ष पी.ई.एफ.आई., डॉ. योगेन्द्र कुशवाह कोऑर्डिनेटर पी.ई.एफ.आई., इन्द्रनील घोष टेक्नीकल डायरेक्टर, पवन त्यागी कोऑर्डिनेटर पी.ई.एफ.आई., मनीष रावत समीक्षक टूर्नामेंट के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन से प्राचार्य अंजू शर्मा, महेन्द्र उपाध्याय एवं समस्त हैप्पीडेज स्कूल का खेल विभाग एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

चंड़ीगढ़, उत्तरप्रदेश और दिल्ली ने जीते अपने मुकाबले
आज के दिन का पहला मैच मध्यप्रदेश आस्र चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें चंड़ीगढ की टीम विजेता रही। दूसरा मैच उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरप्रदेश की टीम विजेता रही। तीसरा मैच दिल्ली एन.सी.आर और हैप्पीडेज स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली एन.सी.आर की टीम विजेता रही। आज पहले दिन सुबह के समय तीन मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला चंडीगढ़-मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया चंडीगढ़ की टीम 11-0 विजयी रही, दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश-दिल्ली जिसमें उत्तर प्रदेश 2-0 से जीती अभिराज ने दोनों गोल किए, तीसरा मुकाबला हैप्पीडेज-दिल्ली एनसीआर के मध्य हुआ जिसमें 2-0 दिल्ली एनसीआर विजयी रही दोनों गोल वीर के द्वारा दागे गए।  

No comments:

Post a Comment