---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 15, 2023

पड़ौरा स्थित पटेल परिसर में लगा संत रामपाल अनुयायियों के लिए सत्संग शिविर


शिवपुरी-
संत रामपाल जी का सत्संग सुनने के लिए एबी रोड़ स्थित पड़ौरा के समीप पटेल परिसर में संत रामपाल अनुयायिायों के लिए सत्संग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायीजन मौजूद रहे। इस अवसर पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा भी इस सत्संग शिविर में शामिल होकर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के प्रवचन यहां एलईडी के माध्यम से प्रसारित किए गए जिसका धर्मलाभ समस्त अनुयायिों ने भी लिया। इस दौरान पंडोरा चौक पर यशपाल रावत के वेयरहाउस पर यह आयोजन किया गया जिसमें सत्संग के दौरान, जल, चाय-बिस्किट की व्यवस्था की गई थी। 

सत्संग के दौरान कोलारस विधान सभा के विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी एवं यशपाल रावत, आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र रावत उपस्थित हुये। प्रवचनों में संत रामपाल ने बताया कि हम बुराइयों को बिना त्यागे भगवान को नही पा सकते है, पहले हमको सारी बुराइयों को त्यागना होगा जैसे कि दहेज लेना, बीड़ी पीना, शराब पीना, चोरी करना, चुगली करना आदि सभी बुराइयों को त्यागकर ही हम सत भगति कर सकते है, संत जी ने बताया कि मानुष जन्म अनमोल है मिले न बारम्बार, तरुवर से पत्ता टूट गिरे बहुर न लगता डार, मनुष्य जन्म अनमोल है यह मनुष्य जन्म हमे भगवान की भगति करके मोक्ष प्राप्त करने को मिला है, न कि बुराई करने को, यदि मनुष्य जीवन के रहते शास्त्र अनुकूल भगति नहीं करता तो उसका जीवन बर्वाद हो जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत रामपाल अनुयायी मौजूद रहे।

No comments: