---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, June 10, 2023

सर्वाइकल रोग में अहम योगदान को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया समाजसेवी भरत अग्रवाल को सम्मानित


शिवपुरी-
आमजन की पीड़ा को दु:ख दर्द से राहत प्रदान करने वाले मंगलम् परिसर में नि:शुल्क सर्वाइकल रोग का इलाज कर उपचार प्रदान करने पर समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले) को गत दिवस केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा शॉल-श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया और इस अनुकरणीय सेवा के लिए भरत अग्रवाल के इस अभिनव कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान सवाईकल संबंधी रोग के लक्षण और निवारण की महत्वपूर्ण जानकारी भी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मंच से ही भरत अग्रवाल के द्वारा दी गई जिस पर उपस्थित सदन के द्वारा इस सेवा गतिविधि को सराहा गया और सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट से समाजसेवी भरत अग्रवाल के इस सम्मान के प्रति अभिवादन जताया। 

इस अवसर पर स्थानीय होटल पीएस में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए। इस दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव, राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, रमेश खटीक, जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, सोनू बिरथरे, गगन खटीक, प्रदेश कार्य. सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, संदीप माहेश्वरी भी मौजूद रहे सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ समाजसेवी भरत अग्रवाल को शॉल ओढ़ाया और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस सम्मान से अभिभूत भरत अग्रवाल के द्वारा केन्द्रीय मंत्री सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

No comments: