---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 9, 2023

सहरिया विकास परिषद ने विरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी


नगर में भव्य चल समारोह निकाला

शिवपुरी/पोहरी- महान स्वतन्त्रता सेनानी और जनजातिय गौरव जननायक बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पूरे प्रदेशभर में मनायी जा रही है। इसी तारतम्य में पोहरी नगर में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर सहरिया विकास परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार आदिवासी के नेतृत्व में नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें पोहरी अनुभाग के 10 सैकड़ा से अधिक लोग सम्मलित हुए। 

जहां जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी के ग्रहनिवास से विधिवत पूजा अर्चना कर चल समारोह का आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में समापन किया गया। जहां सहरिया विकास परिषद के सदस्यों द्वारा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वही इस दौरान आदिवासी समुदाय के नृत्य टीम ने परम्परागत नृत्य का आयोजन किया और अपनी संस्कृति और सभ्यता का परिचय दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा, जगराम पटेल जिला अध्यक्ष, रामकली आदिवासी जनपद अध्यक्ष पोहरी, हेमराज आदिवासी, गिर्राज आदिवासी मौजूद रहे।

No comments: