गीता पब्लिक स्कूल के शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच का सोमवार को होगा शुभारंभशिवपुरी- शहर के फतेहपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था गीता पब्लिक स्कूल जिसकी स्थापना सन 2004 में स्वर्गीय प्रेम नारायण पाराशर द्वारा की गई थी, जिसकी एक ब्रांच गुना में और एक ब्रांच अशोकनगर में भी है, अब उसी की शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच शांति नगर, साइंस कॉलेज के पास में प्रारंभ की गई है जिसकी इनॉग्रेशन सेरिमनी (उद्घाटन समारोह)सोमवार दिनांक 3 जुलाई 2023 को मप्र शासन की खेल एवं युवा कल्याण, चिकित्सा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कर कमलों द्वारा होगी। यहां शिशुकुंज इंटरनेशनल जूनियर को प्ले ग्रुप से सेकंड स्टैंडर्ड के लिए स्टार्ट किया गया है। गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी जिले का सबसे तेजी से तरक्की करने वाले विद्यालयों में से एक है। यह शुभारंभ कार्यक्रम सायं 4 से 5 बजे के बीच शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच शांति नगर, साइंस कॉलेज के पास शिवपुरी पर होगी। जिसमें समस्त अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया साथी सहित नगरवासी शामिल होंगें।
गीता पब्लिक स्कूल के शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच का सोमवार को होगा शुभारंभशिवपुरी- शहर के फतेहपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था गीता पब्लिक स्कूल जिसकी स्थापना सन 2004 में स्वर्गीय प्रेम नारायण पाराशर द्वारा की गई थी, जिसकी एक ब्रांच गुना में और एक ब्रांच अशोकनगर में भी है, अब उसी की शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच शांति नगर, साइंस कॉलेज के पास में प्रारंभ की गई है जिसकी इनॉग्रेशन सेरिमनी (उद्घाटन समारोह)सोमवार दिनांक 3 जुलाई 2023 को मप्र शासन की खेल एवं युवा कल्याण, चिकित्सा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कर कमलों द्वारा होगी। यहां शिशुकुंज इंटरनेशनल जूनियर को प्ले ग्रुप से सेकंड स्टैंडर्ड के लिए स्टार्ट किया गया है। गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी जिले का सबसे तेजी से तरक्की करने वाले विद्यालयों में से एक है। यह शुभारंभ कार्यक्रम सायं 4 से 5 बजे के बीच शिशुकुंज इंटरनेशनल की जूनियर ब्रांच शांति नगर, साइंस कॉलेज के पास शिवपुरी पर होगी। जिसमें समस्त अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया साथी सहित नगरवासी शामिल होंगें।
No comments:
Post a Comment