---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 23, 2023

पोहरी विधानभा क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संयोजक बने दिलीप मुदगल



विधानसभा संचालन समिति की पोहरी विधासभा में बैठक संपन्न, 30 जुलाई को बैराढ़ मण्डी में होगा विधानसभा सम्मेलन

शिवपुरी- एक-एक पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से भलीभांति परिचित है लेकिन अब विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए अभी से अपनी तैयारियां कर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी को विजयश्री दिलाने के लिए अभी से कमर कस लो, आवश्यक है सभी पार्टी के उद्देश्यों को लेकर कार्य करें और पार्टी की रीति-नीति व जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराऐं तभी हम हरेक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम फहराऐंगें। यह बात कही पोहरी विधानसभा में आयोजित पोहरी विधानसभा संचालन समिति की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने जो बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान कर रहे थे। 

यह विधानसभा सम्मेलन आगामी 30 जुलाई को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराढ़ स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित होगा। इसके पूर्व विधानसभा संचालन समिति की बैठक में सर्वानुमति से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल को पोहरी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया। यहां सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर दिलीप मुदगल की अध्यक्षता में होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का सभी ने संकल्प लिया। 

इसके साथ ही बैठक में रविदास मंदिर निर्माण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई जिसमें 3 अगस्त को विधानसभा से रविदास यात्रा निकाली जाएगी जिसे लेकर यहां कार्यकर्ताओं के बीच जबाबदेही भी सुनिश्चित की गई। इस विधासभा सम्मेलन में मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, पंच परमेश्वर, मोर्चा पदाधिकारी व सदस्य, विधानसभा पोहरी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सरपंच, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद, प्रतिनिधि आदि सहित करीब 10 से 15 हजार लोग मौजूद रहे।

विधानसभा संचालन समिति की बैठक में यह रहे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा क्षेत्र पोहरी के लिए आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, राज्यमंत्री दर्जा पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल, जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, जिला उपाध्यक्ष रामकली जाटव, जिला मंत्री अवतार सिंह गुर्जर, नरोत्तम रावत, बैराढ़ मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैन, सुभाषपुरा मुढ़ैरी मंडल अध्यक्ष शिव कुमार धाकड़, सतनबाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह वैश, पोहरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती धाकड़, मंडल उपाध्यक्ष शुभम मुदगल, मण्डल महामंत्री रमाकांत झा, पूर्व पार्षद राजकुमार शर्मा, राजकुमार अवस्थी, देवेन्द्र बाथम, जनपद उपाध्यक्ष मुन्ना लाल रावत, खौरघार सरपंच आदि सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: