Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 11, 2023

बढ़ती जनसंख्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे समाधानों का अवश्य उपयोग करें- डॉ.पवन जैन


विश्व जनसख्या दिवस पर जिला कार्यशाला आयोजित

दो बच्चों पर स्थायी परिवार नियोजन अपनाने वाली दो माताओं को पौधा देकर सम्मान किया
शिवपुरी- 
विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष आज के दिन जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी उददेश्य को लेकर शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग ने संयुक्त रुप से मिलकर शहरी क्षेत्र के माधव नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने कहा कि हमारे देश की आबादी चीन से भी ज्यादा हो गई है। आज हम आबादी में पूरे विश्व में 1 नम्बर पर आ गए है। उन्होने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट ने हमारे विकास को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। भारत की जनसंख्या लंबे समय के विकास और संसाधनों पर समान वितरण के लिए इस पर नियंत्रण करना जरूरी है।

कार्यक्रम में शक्ती शाली महिला संगठन की प्रोग्राम आफिसर श्रद्धा जादौन ने कहा कि परिवार  नियोजन के लिए नव दम्पत्तियों को शुरुआत से ही परिवार नियोजन पर शिक्षित करना आवश्यक है। जनसंख्या प्रबंधन न सिर्फ देश बल्कि विश्व के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम मे सीनियर पर्यवेक्षक सुश्री निवेदिता मिश्रा ने कहा कि बढ़ी हुई जनसंख्या के कारण हमारे सामने जो दिक्कतें हैं और इससे पारस्थिकी तंत्र और मानवता को जो नुकसान पहुंचता है। उसके प्रति जागरुक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। कार्यक्रम में दो बच्चों पर स्थायी परिवार नियोजन अपनाने वाली भारती ओझा एवं मिथलेश ओझा को पौधा देकर सीएमएचओ द्वारा सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रवि गोयल शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक ने कहा कि बहरहाल बढ़ती जनसंख्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे समाधान मौजूद है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण जनसंख्या पर काबू नहीं पाया जा रहा है। विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना। दुनिया की अनंत संभावनाओं को अनलॉक करने के लिए महिलाओं और लड़कियों की आवाज को ऊपर उठाना है। पूरी दुनिया में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन के मुद्दे पर बातचीत की। 

जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन, हम दो हमारे दो आदि विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरुकता फिल्म का प्रदर्शन कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम में सखी कमलेश एव नर्मदा, शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम, आंगनवाड़ी सहायिका, सुनीता गुप्ता के साथ समुदाय की आधा सैकड़ा महिलाओं ने सहभागिता की। 

No comments:

Post a Comment