Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 11, 2023

मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास माताटीला के द्वारा किया गया जागरूकता अभियान


शिवपुरी-
समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सेवाभावी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ग्राम विकास माताटीला समिति के द्वारा ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया। इस दौरान यहां संस्था के द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए तो वहीं पौधरोपण कर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गाय। इसके अलावा ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के अधिकारी श्रीमति डा.रीना देवी ने बताया गया कि ग्राम विकास माताटीला समिति हमारे विभाग म.प्र.जन अभियान परिषद के बीच अनुबंधित सहयोगी सँस्था है, जो हमारे मार्गदर्शन मे समाजसेवा के क्षेत्र में जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, स्वच्छता, जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण, विकलांग वृद्धजन, मूक प्राणी एवंम पशु शिविर स्वास्थ शिविर कृषि शिविर नेत्र शिवरों का आयोजन एवंम समाज सुधार रैली विकास यात्राएं तथा समाज के कल्याणकारी कार्यों में हमेशा ग्राम विकास माताटीला समिति नि:श्वार्थ् भाव से समाजिक एवंम धार्मिक कार्यों के आयोजनों मे संस्था सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में सभी कों आंगनबाड़ी गोद लेकर हम सब बच्चो के शिक्षा के विकल्प कों पूरा कर सके उदेश्य कों लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment