Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 21, 2023

स्कूल चलो अभियान अंतर्गत बच्चों से किया संवाद


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार स्कूल चलें हम अभियान 2023 शुरू किया गया। इसी के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमलागंज शिवपुरी में जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र वीरेंद्र शर्मा द्वारा वालंटियर के रूप में उपस्थित रहकर उपस्थित छात्रों से संवाद  किया।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री के मंशानुसार अनुसार चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाता है। इसी कड़ी में आज से प्रारंभ हुए स्कूल चलो अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूल चलो अभियान अंतर्गत छात्रों से संवाद किया गया एवं उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं ड्रॉपआउट बच्चों को पुन: शाला में आने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही बच्चों को पेन ,पेंसिल एवं कॉफी वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर अनिल निगम प्रधानाध्यापक, पी.डी.जोशी शिक्षक, पुष्पलता भार्गव, नूतन सक्सेना, नम्रता श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, मीना चौकसे, सुनीता ओझा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment