Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 2, 2023

कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं और शासकीय कार्ययोजना मेरी पहली प्राथमिकता : नवागत एसडीएम अनूप श्रीवास्तव


डिप्टी कलेक्टर अनूप श्रीवास्तव बने शिवपुरी एसडीएम,किया पदभार ग्रहण

शिवपुरी-कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनूप श्रीवास्तव को कार्य विभाजन करते हुए जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी के द्वारा शिवपुरी एसडीएम के रूप में पदस्थ किया गया है। यहां एसडीएम के रूप में अनूप श्रीवास्तव के द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य भार भी ग्रहण कर लिया गया। इस दौरान एसडीएम श्री श्रीवास्तव के द्वारा सर्वप्रथम अपने अधीनस्थ अमले का परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात कार्यालय के विभिन्न कक्षों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण भी किया। 

इस अवसर पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने समस्त अनुविभाग के अमले को निर्देशित किया कि वह किसी भी रुप में अपने कार्य के प्रति लापरवाही ना बरते और शासन की कार्यविधि अनुरूप अपने कार्यों को निर्वाह करे। नवागत एसडीएम श्रीवास्तव का कार्यालय आगमन एवं पदभार ग्रहण करने पर उस्पथित स्टाफ के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही अपना कार्य भार लेते ही इस संवाददाता से अनौपचारिक चर्चा में नवागत एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधीश के निर्देशानुसार शासन की योजना का प्रचार, प्रसार, हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करना और जनहित की समस्याओं का समय सीमा में निदान करना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा, साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए लॉ एंड आर्डर का पालन भी किया जाएगा ताकि अनुविभाग क्षेत्र में किसी प्रकार से कोई माहोल खराब ना होने पाया। अंत में उन्होंने अपनी नैतिक कार्यशैली से अवगत कराते हुए अपने अनुभवों को भी सांझा किया।

No comments:

Post a Comment